India News CG ( इंडिया न्यूज ), Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को एक बड़ी घटना में 4 कुख्यात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इन चारों के सिर पर कुल 20 लाख रुपये का इनाम था। जिला पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि इन नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों के सामने हथियार डाल दिए।
आत्मसमर्पण करने वालों में सबसे बड़ा नाम नक्सली कंपनी नंबर 10 के डिप्टी कमांडर कैलाश उर्फ कवासी देवा (35) का है, जिसके सिर पर 8 लाख रुपये का इनाम था। प्लाटून नंबर 30 के वरिष्ठ कैडर वंजाम हड़मा (24) और दक्षिण बस्तर डिवीजन के एरिया कमेटी सदस्य सुक्की मड़कम (31) पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था। महिला कैडर रावा देवे (25) पर 2 लाख रुपये का इनाम था।
इन नक्सलियों ने बताया कि वे नक्सलियों द्वारा आदिवासियों पर किए जा रहे अत्याचारों से निराश थे। उन्होंने माओवादी विचारधारा को “अमानवीय” और “खोखला” बताते हुए इसे अस्वीकार कर दिया। साथ ही, राज्य सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति और कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।
सभी आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सुकमा जिले के निवासी हैं और पुलिस टीमों पर हमले सहित कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस ने इन्हें तत्काल 25,000 रुपये की सहायता राशि दी है और सरकारी नीति के अनुसार इनका पुनर्वास किया जाएगा।
यह घटना छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इससे अन्य नक्सलियों को भी आत्मसमर्पण के लिए प्रेरणा मिलेगी। राज्य सरकार ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा है कि वह हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने वाले सभी नक्सलियों का पुनर्वास सुनिश्चित करेगी।
Also Read: