India News CG ( इंडिया न्यूज ), Road Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक कार पुल से नीचे गिर गई। इसमें कार चालक की मौत हो गई। कार चालक की पहचान प्रशांत सिंह राजपूत के रूप में हुई है। वह भिलाई स्टील प्लांट में काम करते थे। रात्रि पाली में ड्यूटी के लिए निकला था। घटना पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के चंदखुरी हनोदा रोड की है।
प्रशांत सिंह राजपूत बोरसी का रहने वाला था और वह भिलाई स्टील प्लांट में काम कर रहा था। सोमवार को प्रशांत एक दोस्त का जन्मदिन था। इसलिए सभी दोस्त मिलकर पार्टी मनाने चंदखुरी हनोदा रोड स्थित एक फार्म हाउस गए थे। देर रात तक बर्थडे पार्टी के बाद प्रशांत 11 बजे करीब नशें की हालत में अकेले ही कार लेके निकल गया । नशे की हालत में होने के कारण वह बारिश में सड़क और पुल का ठीक से अंदाजा नहीं लगा सका और उसकी कार पुल से नीचे गिर गई। जिससे उसके सिर और शरीर पर अंदरूनी चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Also Read:- CG Traffic Challan: ड्राइविंग करने वाले हो जाए सावधान, अब लापरवाही पड़ेगी भारी 14 लोगों का कटा चालान
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची। कार में फंसे युवक को निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद से पुलिस ने कॉल कर मृतक केदोस्तों को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे और वहां से उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Also Read:- Chhattisgarh News: बाइक से एक किलोमीटर दूर मिला जेल प्रहरी का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच