India News CG (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: जगदलपुर के केंद्रीय जेल प्रहरी इनेश बख्श का संदिग्ध हालत में शव मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गयी। जेल प्रहरी का शव बाइक से करीब एक किमी दूर बरामद हुआ। मृतक के मुंह पर मिले खून के धब्बो के कारण मामला संदिग्ध हो गया है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इनेश बख्श लंबे समय से जेल प्रहरी पद पर कार्यरत थे। घटना से परिवार में मातम छाया है।
नगरनार थाना प्रभारी तामेश्वर चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र के मरकेल गांव में एक अज्ञात शव देखा गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हुई है। मृतक की पहचान सेंट्रल जेल गार्ड इनेश बख्श के रूप में हुई। पुलिस टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के मुंह से काफी खून निकला हुआ था और शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे।
ध्यान देने वाली बात यह है कि जेल प्रहरी का शव बाइक से करीब एक किलोमीटर दूर कैसे पहुंचे । सड़क दुर्घटना के एक किलोमीटर दूर शव मिलना संदेह को विषय है।जेल प्रहरी की बाइकजार जर-जर हालत में मिली। इस घटना ने पुलिस को चिंता में डाल दिया है।
जेल के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों का कहना है कि जेल प्रहरी इनेश बख्श रात में मारकेल क्यों गये। इसकी जानकारी किसी को नहीं है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस सड़क के दोनों तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस दुर्घटना या हत्या दोनों ही पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।