India News CG ( इंडिया न्यूज ), Agriculture News: छत्तीसगढ़ कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कस बारे में सूचना जारी कर दिया है। बिमा योजना के लिए आवेदन करने की तारीख तय कर दी गई है। खरीफ वर्ष 2024 की फसलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करने की सूचन और तारीख जारी हो गई है। 31 जुलाई तक खरीफ की फसलों पर बीमा कराया जा सकता है। बीमा योजना में धान सिंचित, धान असिंचित फसलों, कुटकी, मक्का, मूंग, मूंगफली,रागी, सोयाबीन, कोदो और अरहर की फसलों को रखा गया है।
किसानों को सूचना जारी करते हुए कृषि विभाग ने कहा है कि अपना आधार कार्ड 31 जुलाई 2024 से पहले खरीफ वर्ष के लिए बैंक में अपडेट करवा लें। आधार कार्ड को बिना अपडेट किए बिमा अमान्य होगा। सभी किसानों को प्रस्ताव पत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, भूमि प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी आदि को जमा करना होगा। बुवाई प्रमाण-पत्र, स्वघोषणा पत्र और मोबाइल नंबर के साथ कुछ अन्य दस्तावेजों को भी पेश करना होगा।
Also Read:- Son Killed Father: बेटे ने फावड़े से हमला कर पिता की कर दी हत्या, वजह कर देगी परेशान
धान की सिंचित फसल के लिए 60 हजार प्रति हेक्टेयर बीमा राशि और 1200 रुपए प्रीमियम व असिंचित फसल पर बीमा राशि 43 हजार प्रति हेक्टेयर है जबकि, प्रीमियम 860 रुपये हैं। 22 हजार प्रति हेक्टेयर की दर से उड़द व मूंग की बिमा राशि है और प्रीमियम 460 रुपए तय की गई है। इसके साथ मूंगफली के लिए बीमा राशि 42 हजार प्रति हेक्टेयर हुए 840 रुपए प्रीमियम है, कोदो पर बीमा राशि 16 हजार प्रति हेक्टेयर है वहीं प्रीमियम 320 रुपए निर्धारित कर दी गई है।
Also Read:- Deputy CM Arun Sao: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के कामों में तेजी के लिए उच्च स्तरीय निगरानी समिति का गठन