India News CG (इंडिया न्यूज़), CG News: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में कई साल से गायब चल रहे शिक्षकों के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। जनपद पंचायत के CEO ने 3 टीचरों और जिला शिक्षा अधिकारी के एक कर्मचारी को बर्खास्त किया है। इस मामले जिला कलेक्टर ने साप्ताहिक बैठक में चिंता जाहिर की थी।
बर्खास्त किए गए टीचरों में शासकीय प्राथमिक शाला पांडुका के सहायक शिक्षक संजय कुमार ध्रुव, शासकीय प्राथमिक शाला करेला के सहायक शिक्षक महेंद्र वर्मा,शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुढ़ीपार के सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी भूपेंद्र सिंह बैंस और शासकीय प्राथमिक शाला हीरावाही की सहायक शिक्षिका सीमा अग्रवाल शामिल हैं।
जिले के कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने अपने ड्यूटी से गायब सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण वर्गीकरण नियंत्रण और अपील नियम 1966-10 (8) के अंतर्गत कार्रवाई की है।
Also Read- CG Naxal Encounter: सर्चिंग अभियान के दौरान महिला नक्सली ढेर, हथियार और नक्सल सामग्री बरामद