India News CG (इंडिया न्यूज़), Rail News: बिलासपुर की एक महिला यात्री को रेल ऐप की मदद से उसका खोया हुआ 2.5 लाख रुपए का मंगलसूत्र वापस मिल गया। यह घटना सोमवार को अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में हुई, जब एक परिवार भोपाल से दुर्ग जा रहा था। मंगलसूत्र बाद परिवार में खुशी की लहर है।
महिला के परिचित ने बताया कि ट्रेन के बी-2 कोच में सफर करते समय उनकी महिला रिश्तेदार का मंगलसूत्र कहीं गिर गया था। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत रेल मदद एप पर की। शिकायत मिलते ही रेलवे प्रशासन ने ट्रेन के सीटीआई को सूचना दी। जिसके बाद सीटीआई ने तुरंत अटेंडेंट को बुलाकर तलाशी शुरू कराई। तलाशी के दौरान मंगलसूत्र एक महिला यात्री के पास मिला। महिला ने बताया कि उसे मंगलसूत्र नीचे पड़ा मिला था, इसलिए उसने उसे संभालकर रख लिया। फिर सीटीआई के निर्देशानुसार महिला ने मंगलसूत्र दुष्कर्मी को सौंप दिया।
Also Read- Chhattisgarh में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 8 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ढेर
अगर आपका कोई सामान खो जाता है तो आप रेल ऐप या इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। चोरी की शिकायत के अलावा आप RailAp पर साफ-सफाई और छेड़छाड़ की भी शिकायत कर सकते हैं।
Also Read- Congress Leader Arrested: कांग्रेस नेता विकास तिवारी को जेल, जानिए क्या है मामला