India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज़), Congress Leader Arrested: कांग्रेस नेता विकास तिवारी के साथ एनएसयूआई के नेता कुणाल दुबे और हेमंत पाल को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें एक दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। बुधवार को मामले की अगली सुनवाई की जाएगी। प्राइवेट स्कूल के खिलाफ गाली गलौज और नारेबाजी करने के आरोप में 8 जून को रायपुर के राजेंद्र नगर थाने में विकास तिवारी के साथ कुणाल दुबे और हेमंत पाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
पुलिस ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तीनों आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां आरोपियों के 14 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड की मांग की गई है। बुधवार को मामले की अगली सुनवाई होगी। तब के लिए आदेश के अनुसार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
मामले की रिपोर्ट कृष्णा किड्स एकेडमी के एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा लिखाई गई थी। एडमिनिस्ट्रेटर संजय त्रिपाठी ने बताया था कि 6 जून को तीनों आरोपी बल पूर्वक स्कूल में घुसे और संस्था का नाम लेकर नारे लगाने लगे। साथ ही उन्होंने स्टाफ को गालियां भी दी। जिसके लिए पुलिस ने धारा 294, 34, 452, के तहत मामला दर्ज कर लिया था।
Read More: Coal Scam: IAS रानू साहू को SC से मिली जमानत, लेकिन नई FIR से बढ़ीं मुश्किलें
मामला प्राइवेट स्कूलों की मान्यता से जुड़ा हुआ है। एनएसयूआई के कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता विकास तिवारी पिछले कुछ दिनों से उन स्कूलों के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे, जिनके पास मान्यता नहीं है। यह आंदोलन कांग्रेस नेता विकास तिवारी की अगुवाई में शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर किया जा रहा था। विकास तिवारी ने आरोप लगाया था कि कृष्णा किड्स एकेडमी जिन स्कूलों को चला रही है, उनकी मान्यता नहीं है। साथ ही फीस और आरटीई के अधिकार के नियमों का पालन नहीं हो रहा है।
Read More: CG Naxal Encounter: सर्चिंग अभियान के दौरान महिला नक्सली ढेर, हथियार और नक्सल सामग्री बरामद