इंडिया न्यूज़, इटारसी :
Bridge Collapsed in Itarsi मध्य प्रदेश (accident in Madhya Pradesh )में इटारसी -बैतूल मार्ग (Accident on Itarsi-Betul road)पर सुखतवा नदी के ऊपर बना पुल(The bridge over the Sukhtwa river collapsed.) भारी वजनी ट्रक का भार सहन नहीं कर पाया और भरभरा कर जमींदोज हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नही गई, ट्रक इतना लंबा था कि 138 टायरों वाले ट्रक का एक सिरा ऊपर सड़क पर अटका था वहीं दूसरा हिस्सा धरातल पर था। बता दें कि यह ब्रिज अंग्रेजों के जमाने का (There was a bridge in the British era)बना हुआ था। इसी रास्ते से बैतूल-नागपुर जाया जाता था। पुल टूटने की वजह से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई।
गौर करने लायक बात यह है कि क्या ब्रिटिश काल में बने इस पुल पर राज्य का संबधित विभाग निगरानी कर रहा था। अगर प्रशासन को पता था कि पुल जर्जर हालत में है तो उस पर से भारी वाहनों का आवागमन बंद क्यों नहीं किया गया। अब पुल के गिरने से इटारसी-बैतूल-नागपुर मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया।
जिस ट्रक के गुजरने से यह हादसा हुआ है। उसमें 138 टायर लगे हुए हैं। वहीं ट्रक का पिछला हिस्सा आसमान में झूल रहा है और अगला भाग नदी की रेत चाटता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रक पर भारी सामान लदा हुआ था, जो कि पुल इतना वजन सहन नहीं कर पाया। भारी भरकम ट्रक को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हर कोई अपने मोबाइल में यह दृश्य कैद करने में लगा था।