India News CG ( इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के रेल मिल में बड़ा हादसा हुआ है। यहां रेल पटरी उत्पादन इकाई में धधकती पटरी स्टैंपिंग मशीन से उछलकर बाहर आ गई। इसके बाद पटरी जमीन से 15 फीट की ऊंचाई पर जाकर अटक गई। इस हादसे में अच्छी बात यह रही कि पटरी उस केबिन में नहीं गई जहां कर्मचारी मशीन चला रहे थे। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
इस हादसे में बीएसपी को काफी नुकसान हुआ है। गरम पटरी के कारण केबल में लगी आग को बीएसपी की फायर ब्रिगेड के जरिए बुझाया गया। यूआरएम विभाग के अधिकारियों ने सभी मशीनें बंद कर दी हैं। जिससे उत्पादन प्रभावित हो रहा है। काफी मशक्कत के बाद ऑपरेटर केबिन के ऊपर फंसी रेल पटरी को टुकड़ों में काटकर हटाया जा रहा है।
इससे पहले भी यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) में ऐसी घटना हो चुकी है। टेबल से हिलने के कारण रेल पटरी टेस्टिंग रूम में घुस गई थी। उस समय भी कर्मचारी बाल-बाल बचे थे।
बताया जा रहा है कि यदि गर्म लाल पटरी स्टैंपिंग मशीन से निकलकर केबिन में घुस जाती तो जनहानि हो सकती थी। लेकिन इस बार जलती हुई रेल पटरी टेबल से उछलकर केबिन की छत पर अटक गई। रोलिंग टेबल से बाहर आने के कारण स्टैंपिंग मशीन की मोटर भी क्षतिग्रस्त हो गई है। हाइड्रोलिंक सिस्टम को चलाने वाला सिस्टम भी क्षतिग्रस्त हो गया है। रेल पटरी राउंड टेबल से बाहर जाने के कारण हाइड्रोलिक होज पाइप भी जल गई है।
ये भी पढ़ेंः- Chhattisgarh : CM साय से शिकायत के बाद मिला कर्मचारियों को वेतन, लंबे समय से रूका था
यूआरएम विभाग में फिलहाल रोलिंग बंद है। इसके कारण वहां तार समेत कई सामान में आग लग गई। हादसे के बाद कर्मचारी वहां से भाग गए। दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रेल पटरी को ठंडा किया जा रहा है। इसके बाद कटर से रेल पटरी को काटकर क्रेन के जरिए हटाया जाएगा। इसके बाद ही दोबारा स्टैंपिंग मशीन पर काम शुरू हो पाएगा।
ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान में अब ये क्या नया बवाल