इंडिया न्यूज़, धमतरी :
Terror of Wild Elephants in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में भी हाथियों आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां धमतरी में जंगली हाथी ने 36 घंटे में (in Dhamtari, a wild elephant has taken the third life in 36 hours)तीसरी जान ले ली है। ताजा घटना बीती रात की बताई जा रही है। जब बिरना सिल्ली गांव की 24 वर्षीय युवती शौच के लिए घर से बाहर गई और जंगल के कक्ष क्रमांक 352 में चली गई तो उसी समय हाथी ने उसे (A 24-year-old girl from Birna Silli village was crushed to death)कुचल कर मार डाला। मृतक युवती का नाम सुखबती बताया जा रहा है।
Terror of Wild Elephants in Chhattisgarh
Read more: Leopard Entered in Village बालाघाट में पेड़ पर चढ़ा तेंदुुआ, दहशत में ग्रामीण
मौके पर पहुंचे डीएफओ
घटना की जानकारी मिलते ही सुबह सीतानदी रिजर्व फॉरेस्ट के डीएफओ वरुण जैन अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुँच। जैन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। लेकिन बार बार मुनादी कराने के बावजूद भी लोग जंगल में जाने से नहीं रुक रहे हैं। इसके साथ ही अधिकारी ने बताया कि अब हाथियों से लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार से आधुनिक उपकरणों की मांग की जाएगी। लेकिन लोगों से भी अपील है कि जब तक हाथी जंगल के इस एरिया में हैं तब तक सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है।
Terror of Wild Elephants in Chhattisgarh
Read More: Leopard Attack in Madhya Pradesh महुआ बीनने गए तीन लोगों पर किया तेंदुए ने हमला
वन अधिकारी वरुण जैन ने लोगों से कहा है कि जब तक हाथी जंगल के इस हिस्से में विचर रहे हैं। तब तक संभव हो तो जंगल में न जाएं। इसके साथ ही अधिकारी ने उन लोगों को भी आगाह किया है जो महुआ बिनने के लिए जंगल का रुख करते हैं। वरुण जैन ने गांव वालों को सचेत करते हुए कहा कि अपने घरों के आगे रात को अलाव जला कर रखें। जिससे कि हाथी आपके घरों को नुकसान न पहुंचाए।
Read More:Terror of Elephants in MP शहडोल में आज फिर जंगली हाथियों ने ली पांच की जान