India News CG ( इंडिया न्यूज), CG Lakhs Extorted: बिलासपुर में एक महिला ने मार्केटिंग कंपनी में निवेश के नाम पर 94 लाख रुपए से अधिक की ठगी की। पुलिस ने मुख्य आरोपी राधिका भारद्वाज को गिरफ्तार किया है।
राधिका ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लोगों को डबल पैसा देने का लालच देकर पैसे जमा करवाए। शुरुआत में कुछ निवेशकों को मुनाफा देकर विश्वास जीता गया। इसके बाद 20-25 लोगों से लाखों रुपए जमा किए गए।
पीड़ितों में रमिता भारद्वाज और निर्मला रात्रे शामिल हैं। जब लोगों को पैसे वापस नहीं मिले, तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। जांच में पता चला कि आरोपी ने ठगी के पैसों से मकान बनाया और महंगी बाइक खरीदी।
पुलिस ने आरोपी से 2 लाख रुपए की बाइक और 1 तोला सोना जब्त किया है। नए कानून के तहत जब्ती की वीडियोग्राफी भी की गई है। पुलिस आरोपी के बैंक खातों की जांच कर रही है।
महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में आगे की जांच हो रही है।
Also Read: