India News CG (इंडिया न्यूज़), आज कल के समय में रोजाना हार्ट अटैक की ख़बरें बढ़ती जा रही है। स्ट्रेस, व्यस्त जीवन और खराब खान-पान की वजह से इन मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में हार्ट अटैक के कारण, उनसे होने वाला खतरा और उनकें लक्षणों को जानना बहुत जरूरी हो गया है। अगर हैरत अटैक के लक्षण पहले से पता होंगे तो समय से दवाई लेकर उसका इलाज कराया जा सकता है। सीने के बीच में अगर ज्यादा समय से दबाव, भारीपन या घबराहट महसूस हो तो तुरंत सावधान होने की जरूरत है। विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों हांथों, पीठ, गर्दन, जबड़े और पेट में दर्द हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते है।
हार्ट अटैक के लक्षणों को एक-दो दिन पहले भांपना मुश्किल है लेकिन यह असंभव नहीं है। वही इसके सामान्य लक्षण अचानक से ही आते है जिनको पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है। इन लक्षणों को समय से पहचान लेने से एक बड़े खतरे को टाला जा सकता है। हार्ट अटैक का सबसे सामान्य संकेत सीने में असहजता, दर्द और घबराहट है। सीने में दाब, चुभने वाला दर्द होना भी हार्ट अटैक के संकेत हो सकते है। इन लक्षणों को सामान्य रूप से एसिडिटी समझ के टाल दिया जाता है, लेकिन ये खतरनाक हो सकते है।
Also Read- Liquor Scam: STF ने कई बार डाला नोटिस, कंपनी का मालिक करता रहा नजरंदाज
असामान्य होने वाली थकान और कमजोरी हार्ट अटैक के संकेत हो सकते हैं। बिना काम किए या आराम करने के बाद भी अगर ज्यादा दिनों से थकान कमजोरी महसूस हो तो यह समझ जाना चाहिए कि, दिल की मांसपेशियों में जरूरत जितना खून का संचार नहीं हो रहा है और दिल पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर रहा है। जिसका परिणाम हार्ट अटैक हो सकता है। हार्ट के पम्प करने में दिक्कत की वजह से साँस लेने में कठिनाइयां हो सकती है जो हार्ट अटैक के संकेत देता है। कुछ परिस्थितियों में हार्ट अटैक के पहले घबराहट और दिल की धड़कने अनियमित हो जाती है। चक्कर या ठंडा पसीना आना भी दिल का दौरा पड़ने के संकेत देता है।
Also Read- Naxals Surrender: सुकमा में 2 इनामी नक्सली कमांडरों ने किया आत्मसमर्पण