India News CG (इंडिया न्यूज़), Single Window Portal System: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इंडस्ट्रीज की स्थापना के दौरान ली जाने वाली मंजूरियों को आसान करने के लिए ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ के दूसरे एडिशन को लांच कर दिया है। इस पोर्टल के लांच के दौरान साय ने कहा कि प्रदेश की सरकार निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए हर संभव सहायता करेगी। उन्होंने बताया की वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय पहले से ही एक ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ चला रहा है जिसको आज अपडेट करके दुबारा लांच किया गया है।
CM साय ने ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ पर कहा कि यह सिस्टम नए निवेशकों और उद्योगों को त्वरित मंजूरी और आवश्यक सहायता देने के लिए काम करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस और सुशासन बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है। प्रक्रिया के ऑनलाइन होने की वजह से प्रशासनिक कामों में भौतिक रूप से शामिल होने की जरूरत नहीं रहेगी। जिससे मंजूरी आसानी से मिल सकेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य के पास आवश्यक संसाधन और विकास की संभावनाएं हैं। नए सिस्टम से एक क्लिक में इंडस्ट्रीज लगाना संभव होगा। साथ ही व्यवसायियों को एक विभाग से दूसरे विभाग तक भागना नहीं होगा।
इस पोर्टल पर 16 विभागों से सम्बंधित 100 से अधिक सुविधाएं मौजूद हैं। उपयोगकर्ताओं को एक बार ही लॉग इन करना होगा उसके बाद दुबारा अप्लाई नहीं करना पड़ेगा। किसी भी विभाग द्वारा दी गई जानकारी लॉग इन करने पर आसानी से मिल जाएगी। ऑफलाइन मोड में किसी भी दफ्तर में कोई भी कार्यवाही करने की कोई जरूरत नहीं है। पैसों का लेन-देन भी ऑनलाइन ही हो होगा।
यह भी पढ़ेंः-