India News CG (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार को एक बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि 30 लोग घायल हो गए। इनमें से कई घायलों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिला पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस मामले पर सिटी एसपी रजनेश सिंह ने बताया, ” “तोरवा थाना क्षेत्र में चालक की लापरवाही के कारण जयेश ट्रेवल्स की बस पलट गई। इस हादसे में एक बालिका की मौत हो गई। 30 लोग घायल हैं। घायलों का इलाज बिलासपुर और सिम्स के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार चालक की तलाश की जा रही है। मृतक बालिका और घायलों के परिजनों के इलाज की व्यवस्था कर दी गई है।”
Also Read- Food Tips: बचे हुए पनीर के पानी को फेंकना करें बंद ! इसे इस्तेमाल करने के ये 5 अनोखे तरीके
जयेश ट्रैवल्स की बस बिलासपुर से शिवरीनारायण के लिए निकली थी। बस में करीब 50 लोग सवार थे। जैसे ही बस लालखदान ओवरब्रिज पर पहुंची, चालक तेज रफ्तार बस पर से नियंत्रण खो बैठा और बस बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का खंभा भी उखड़कर गिर गया। इस घटना में एक नवजात बच्ची की मौत हो गई। करीब 30 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। घायलों को सिम्स व अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।