India News CG (इंडिया न्यूज), Bus Service in Sukma: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों के प्रभाव वाले सुकमा जिले में आज उम्मीद की एक नई किरण जगी है। जवानों की सक्रिय कार्रवाई ने माओवादियों के पैर उखाड़ दिए हैं और अब यह इलाका विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। इससे पहले करीब 30 साल तक नक्सलियों के खौफ के कारण इस इलाके में सामाजिक, आर्थिक और विकास का संकट था।
ऐसे में सुकमा जिले के गांवों के निवासी बुनियादी सुविधाओं से वंचित थे, उन्हें तकनीकी युग में शहरीकरण और सड़क परिवहन व्यवस्था से वंचित रहना पड़ता था। आपातकालीन परिस्थितियों में उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में दिक्कत होती थी। इसी कड़ी में सुकमा जिले के किस्टाराम से सुकमा के लिए नई बस सेवा शुरू की जा रही है।
सुकमा कलेक्टर एस हरीश ने उम्मीद जताई है कि इस बस सेवा से नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों को परिवहन की सुविधा मिलेगी। इस सेवा के जरिए उन्हें सही समय पर तकनीकी, स्वास्थ्य और अन्य जरूरी सेवाओं का लाभ भी मिल सकेगा। इस नई बस सेवा का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है।
इसके बाद किस्टाराम से सुकमा जिला मुख्यालय तक इस सेवा को रूटीन में शामिल कर लिया गया है। अब ग्रामीण अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने गांव से बाहर जाने की बजाय बस सेवा के जरिए बिना किसी परेशानी के क्षेत्रों तक पहुंच सकेंगे। इस नई सेवा के शुरू होने से अब सुकमा जिले के करीब 12 गांवों के ग्रामीण लोगों को बस सेवा का लाभ मिलने लगा है।
इस संबंध में जिला कलेक्टर ने आगे बताया कि सुकमा शहर से किस्टाराम मार्ग पर स्थित कासाराम, पोतकपल्ली, डब्बामरका, सलातोंग, एलमागुंडा, मिनपा चिंतलनार, बुरकापाल, चिंतागुफा, पोलमपल्ली, दोरनापाल, केरलापाल गांव के ग्रामीण भी इस बस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः- फ्लाइट की नहीं होगी जरूरत, इन देशों में कार से भी जा सकते हैं भारतीय
जिला कलेक्टर ने बताया कि यह बस किस्टाराम से सुबह 7 बजे रवाना होती है और करीब 11:30 बजे सुकमा शहर पहुंचती है। इसके अलावा सुकमा जिले में अन्य रूटों पर भी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है, जो अलग-अलग गांवों के ग्रामीणों के आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए किया गया है। इसके पहले भी जिले में कई रूटों पर बस सेवा का संचालन किया जा रहा है, जिससे गांवों के लोगों को दूसरे जिलों से जोड़ने में मदद मिल रही है।
ये भी पढ़ेंः- Weather News: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में होगी भारी बारिश