India News CG (इंडिया न्यूज), Weather News: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में दो दिन तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी यूपी में मानसून आगे बढ़ चुका है। छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो रही है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इसके प्रभाव से 29 और 30 जून को छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर अपडेट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 2 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। आईएमडी ने 30 जून के बाद 2 जुलाई तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 29 जून को कोरिया, सूरजपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, कोरबा जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीर और बलौदा बाजार जिलों में तेज मुगला का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर 30 जून को भी जारी रहेगा।
ये भी पढ़ेंः- फ्लाइट की नहीं होगी जरूरत, इन देशों में कार से भी जा सकते हैं भारतीय
आईएमडी ने 30 जून को छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा रोड और कोरबा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने तापमान में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः- कार हो जाएगी कबाड़, मानसून से पहले करें ये काम