India News CG (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहली जनसभा को लेकर सियासत गरमा गई है। एक तरफ बीजेपी इसे बड़ी सफलता बता रही है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम भूपेश बघेल इसे लेकर साय सरकार पर हमला बोल रहे हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि पहले ही दिन अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें आ रही हैं। आज साजा के विधायक के खिलाफ शिकायत आ रही है। उन्होंने कहा कि आज कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
पूर्व सीएम बघेल ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि कैसे भरे बाजार में एक महिला की हत्या कर दी गई। सिरपुर में अवैध उत्खनन किया जा रहा है और प्राचीन मूर्तियां खोदी जा रही हैं।
Also Read- Phulo Devi: कांग्रेस की राज्यसभा सांसद फूलो देवी की बिगड़ी तबीयत
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि खेती के लिए किसानों को खुद और बीज नहीं मिल रहे हैं। आज भी लाखों टन धान प्रदेश के विभिन्न सौकेट के भंडार में रखा गया है। बिजली कटौती को लेकर कहा कि राजधानी में भी बिजली कटौती की जा रही है। सरकार से प्रदेश संभल नहीं रही है। राज्य के लोग बिजली कटौती से परेशान हो रहे हैं। इसके साथ ही गांव के किसान पूरी तरह से परेशान हैं।
Also Read- Jagannath Rath Yatra 2024: आखिर क्यों 15 दिन पहेल बीमार होते हैं भगवान जग्गनाथ, जानिए दिलचस्प कथा