India News Chhattisgarh ( इंडिया न्यूज) Rainy season diseases: कई महीनों की भीषण गर्मी के बाद देश में शोक की लहर है। बारिश के साथ लोगों को लू और भीषण गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन यह राहत भरी बारिश अपने साथ कई मौतें भी लेकर आती है। बारिश का मौसम शुरू होते ही कुछ बीमारियां तेजी से फैलती हैं और अगर उनके समय पर सही इलाज न किया जाए तो वे घातक भी साबित हो सकती हैं। आइए जानते हैं कि इस मौसम में किन चीजों का खतरा बना रहता है। उनके लक्षण क्या हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है।
बरसात के मौसम में वायरल फीवर, टाइफाइड, डायरिया, महामारी और मलेरिया का खतरा सबसे ज्यादा होता है। इनमें से टाइफाइड खराब खान-पान की वजह से होता है। बारिश के मौसम में यह बुखार इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि टाइफाइड वाले बैक्टीरिया बहुत ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। अगर कोई व्यक्ति दूषित खाना खाता है या पानी पीता है, तो यह बैक्टीरिया उसके शरीर में जाकर टाइफाइड का कारण बनता है। बारिश के दौरान होने वाली बीमारियों से कैसे बचें।
मच्छरों को पैंचने से रोकने के लिए घर के आस-पास या घर में कहीं भी पानी जमा न होने दें
अपने खान-पान का खास ख्याल रखें और फास्ट फूड खाने से बचें
साफ और हवादार पानी पिएं
सफाई का ध्यान रखें और हाथ धोते रहें