India News CG (इंडिया न्यूज़), Naxals Arrest: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जगरगुंडा थाना क्षेत्र के टेकलगुड़ा में हुए विस्फोट में शामिल छह नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह वही विस्फोट था जिसमें कोबरा के दो जवान शहीद हो गए थे।
सुकमा के एसपी किरण चौहान ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जवानों की टुकड़ी ने सर्च अभियान चलाया। नक्सलियों के जमावड़े की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर छह नक्सलियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार नक्सली विस्फोट की पूरी योजना में शामिल थे। वे आईईडी लगाने से लेकर हमले तक के हर चरण में सक्रिय रहे। इस हमले में जवानों के लिए राशन ले जा रहे ट्रक को निशाना बनाया गया था। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि ट्रक के परखच्चे 30 फीट दूर तक जा गिरे और सड़क पर 6 फीट गहरा गड्ढा हो गया।
यह घटना बस्तर क्षेत्र में पिछले छह महीनों में नक्सलियों द्वारा की गई सबसे बड़ी कार्रवाई थी। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।
एसपी ने बताया कि इस हमले में और भी नक्सली शामिल थे। गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ के आधार पर उनकी पहचान की गई है और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान जारी है।
Also Read: