India News CG (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Government Job: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने एक बार फिर अपना वादा निभाया है। सरकार ने कोरबा जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के 108 बेरोजगार युवाओं को संविदा के आधार पर सरकारी नौकरी दी है।
वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने जिला खनिज न्यास निधि से मानदेय के आधार पर इन युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। बेरोजगार युवाओं को उनके निवास के नजदीक के स्कूलों में उनकी योग्यता के अनुसार भृत्य और अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्ति का प्रमाण पत्र दिया गया है।
इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए डीएमएफ का प्रावधान किया था। आज इसका लाभ धरातल पर दिख रहा है। जिले के मूल निवासी पहाड़ी कोरवा और बिरहोर को डीएमएफ के माध्यम से रोजगार मिलने जा रहा है, यह बड़ी उपलब्धि है।
Also Read- Chhattisgarh CG-TET: कांग्रेस ने CG-TET परीक्षा में गड़बड़ी का लगाया आरोप, दोबारा परीक्षा की मांग
कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के युवाओं को रोजगार मिलने के बाद मिलने वाली मानदेय राशि का नुकसान न हो, इसके लिए विशेष मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से पीवीटीजी की बस्तियों में बिजली, पानी, सड़क, आवास, आयुष्मान कार्ड का लाभ भी शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।
Also Read- Health: लू के चपेट में आने से शरीर के किन अंगों पर पड़ता है असर, जाने यहाँ