India News CG (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में प्रशासन विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। दरअसल, राज्य सरकार ने विकास कार्यों में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की है। नगरीय प्रशासन विभाग ने 5 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है।
जिसमें एक सीएमओ, 3 इंजीनियर और एक अकाउंटेंट को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ के नगर पंचायत घरघोड़ा क्षेत्र में विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर जांच कमेटी बनाई गई थी।
जांच कमेटी ने मामले में प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित मेहता को दोषी पाया। दरअसल, सीएमओ पर टेंडर का प्रारूप सक्षम अधिकारी से स्वीकृत नहीं कराने का आरोप था। इतना ही नहीं विभिन्न वार्डों में जो सीसी रोड बनाए गए। उनका काम भी मानकों के अनुरूप नहीं था।
इसके साथ ही सीसी रोड निर्माण कार्य के भुगतान समेत कई अन्य मामलों में सीएमओ की भूमिका गैर जिम्मेदाराना रही। जिसके बाद राज्य सरकार ने सुमित मेहता को सस्पेंड किया। प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित मेहता को इस मामले में दोषी पाया।