India News CG (इंडिया न्यूज़), Vitamin for Nervous System: नसों की स्वस्थता एक स्वस्थ जीवन का आधार है। शरीर में नसों का जाल बिछा होता है जो खून और ऑक्सीजन को शरीर के अंगों तक पहुंचाता है। अगर नसें कमजोर होंगी तो शरीर भी कमजोर होगा। इसलिए नसों को मजबूत बनाना बेहद जरूरी है।
नस्तों की कमजोरी दूर करने के लिए कुछ विटामिन बहुत फायदेमंद हैं। इन्हें डाइट में शामिल करके नसों को मजबूत बनाया जा सकता है:
विटामिन बी12: अंडे, मशरूम, मीट और पालक में मौजूद यह विटामिन नसों की मजबूती के लिए बहुत उपयोगी है।
विटामिन बी9: फोलिक एसिड से भरपूर यह विटामिन गर्भवती महिलाओं को दिया जाता है क्योंकि यह गर्भस्थ शिशु के नर्व सिस्टम के विकास में मदद करता है। हरी पत्तेदार सब्जियां, सोयाबीन और कीवी में यह विटामिन पाया जाता है।
विटामिन ई: वेजिटेबल ऑयल, बादाम, अखरोट और कीवी में मौजूद विटामिन ई नसों को मजबूत बनाने में मददगार है।
विटामिन बी6 और बी1: केला, मूंगफली, हरी पत्तेदार सब्जियां और दलिया में पाए जाने वाले ये विटामिन भी नसों की मजबूती के लिए फायदेमंद हैं।
अगर नसें स्वस्थ रहेंगी तो शरीर भी स्वस्थ रहेगा और डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों का खतरा भी कम होगा। इसलिए नसों की मजबूती के लिए आज से ही अपनी डाइट में उपर्युक्त विटामिन को शामिल करना शुरू कर दें।
Also Read: