India News CG (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उनके सपनों को पंख लग सकते हैं। देश के सिविल सेवा के शीर्ष कोचिंग संस्थान अब रायपुर में अपनी शाखा खोलेंगे।
जिससे राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को रायपुर के साथ-साथ दिल्ली में भी उच्च स्तरीय कोचिंग की सुविधा मिलेगी। इसके लिए आदिवासी विकास विभाग ने योजना बनाना शुरू कर दिया है। सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर विभाग के प्रमुख सचिव सोनमनी बोरा ने दिल्ली स्थित आदिवासी युवा छात्रावास का दौरा कर छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों से बात की।
उन्होंने इन संस्थानों के छात्रों को दी जा रही सुविधाओं और पढ़ाई के तरीकों की जानकारी ली। उन्होंने इन कोचिंग संस्थानों की शाखाएं रायपुर में खोलने के विषय पर भी चर्चा की। प्रमुख सचिव ने पूछा कि अगर रायपुर में उनकी शाखाएं खुलती हैं तो उन्हें सरकार से किस तरह की मदद की जरूरत होगी। इस संबंध में कोचिंग संस्थानों को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट विभाग को भेजने को कहा गया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कोचिंग सुविधाओं के साथ-साथ विद्यार्थियों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराना भी जरूरी है। रायपुर में कोचिंग संस्थान खुलने से विद्यार्थी अनुकूल माहौल में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के महत्व को समझती है और हम चाहते हैं कि हमारे आदिवासी तथा अनुसूचित जाति के विद्यार्थी भी बेहतरीन शिक्षा और सुविधाओं का लाभ उठाएं। यह योजना उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।