India News CG (इंडिया न्यूज), Odisha CM Oath Cermony: ओडिशा के सीएम पद के लिए मनोनीत मोहन चरण माझी आज पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय भी शिरकत करेंगे। आज ही समारोह में हिस्सा लेने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे हैं।
ओडिशा में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुशी जाहिर की है। मीडिया से बात करते हुए सीएम साय ने कहा, “यह खुशी की बात है कि आज ओडिशा में भाजपा की सरकार बन रही है। ओडिशा विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के मंत्रियों और नेताओं का भरपूर सहयोग मिला है। हमारे 150 से अधिक लोगों ने प्रचार में हिस्सा लिया।”
मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा, “आज ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मांझी का शपथ ग्रहण समारोह है। ओडिशा की जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है। ओडिशा का घोषणापत्र छत्तीसगढ़ जैसा ही है। हमने 100 दिनों में छत्तीसगढ़ में जो काम किया, उसका असर ओडिशा में भी हुआ है। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह करती है।”
Also Read- Chhattisgarh News: पति की मौत के बाद पत्नी को मिली नौकरी, अब दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग हुई फरार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव, रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा और अन्य भाजपा नेता भी भुवनेश्वर पहुंच चुके हैं। सभी ओडिशा के नए सीएम मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
Also Read- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून ने कदम रखा, अगले 5 दिनों में हो सकती है जमकर बारिश