India News CG (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: मुंगेली में हत्या को आत्महत्या का रूप दिया था। पुलिस ने दामुरदेर मिस्ट्री सुलझा कर पकड़ा छह आरोपियों को। पुलिस की जांच में पता चली हत्या की मुख्य वजह। हत्या के पीछे की वजह है अवैध सम्बन्ध।
घटना दो दिन पहले की है जब रेहूटा शराब की दूकान के पीछे एक अज्ञात लाश मिली जो एक युवक की थी। युवक की पहचान खरारीपुरा गाँव के नरेंद्र श्रीवास के रूप में हुई। युवक की उम्र करीबन 25 -26 साल की थी जिसके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस की जांच में यह पता चला की यह मामला जिसे 2 दिनों से आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है वह असल में सोची समझी साजिश के तहत की घई हत्या है। जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने कहा कि यह हत्या मुख्या आरोपी सहित उसकी प्रेमिका,और अन्य सह्योयगी द्वारा लकिया गया है। सभी आरोपियों ने मिलकर नरेंद्र श्रीवास की हत्या करने के बाद उसकी लाश को शराब की भट्टी के पीछे ठिकाने लगा दिया था।
सबसे पहले युवक को सल्फास की गोली खिला कर बेहोश किया गया फिर तौलिये से गाला घोट कर उसे मार दिया गया। पुलिस को इस घटना की सूचना सात जून 2024 को मिली थी की रेहुँटा गाँव भट्ठी के पास नीम के पेड़ के नीचे एक अज्ञात पुरुष की लाश मिली है। सूचना के अनुसार मृतक की पहचान उसी गाँव के रहने वाले निवासी शिवनारायण श्रीवास के बेटे नरेंद्र श्रीवास के रूप में हुई है। कार्यवाही के पश्चात् मृतक के शव का पंचनामा पी.एम जिला अस्पताल में कराया गया।
CG Bus Accident: छत्तीसगढ़ में यात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त! 2 की मौत, 42 घायल
पुलिस ने करीबन 500 मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल साइबर सेल से ली थी वहीँ घटना स्थल के आस पास के इलाकों से सारी सीसी टीवी फुटेज निकलवा कर छानबीन की थी। इस छानबीन से पता चला की मुख्य आरोपी के साथ अन्य सहयोगी जैसे शिवम् साहू, अजय धुरी तथा राकेश श्रीवास को रायपुर और बिलासपुर से दबोच लिया गया। आरोपी राकेश श्रीवास से थाने में पूछताछ करने के बाद पता चला की नरेंद्र श्रीवास की पत्नी का अवैध सम्बन्ध उसके साथ चल रहा था।
Read Also :