India News CG (इंडिया न्यूज), Raman Singh: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह रविवार,9 जून को अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव का दौरा किया। यहां पहुंचकर उन्होंने भाजपा के आवासीय कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के आम जनता के मुलाकात की। इस दौरान बीजेपी नेता डॉ. रमन सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके सामाधान का भरोसा दिलाया। इसी बीच अपने संबोधन में लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की हार पर तंज कसा।
आज ग्राम ठेलकाडीह, खैरागढ़ में राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 484वीं जयंती समारोह में शामिल होने का अवसर मिला।
इस दौरान मेवाड़ के महान सपूत और महापराक्रमी योद्धा महाराणा प्रताप जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके संघर्षों पर विस्तृत संवाद… pic.twitter.com/02aQ8C1mzB
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 9, 2024
Also Read- CG News: ‘कभी नहीं सोचा था कि हमारे साथ ऐसा होगा’, लिंचिंग त्रासदी ने पीड़ित के परिजनों ने क्या कहा?
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लोकसभा चुनाव में भूपेश बघेल की बड़ी हार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि राजनांदगांव की जनता ने हिसाब चुकता कर दिया है। भूपेश बघेल ने राजनांदगांव की जनता के साथ जितनी भी उपेक्षा और शोषण किया था, उसका बदला यहां की जनता ने चुपचाप ले लिया है। इसके साथ ही विधायक डॉ. रमन सिंह ने भूपेश बघेल के मध्यावधि चुनाव वाले बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अब अगर कोई दिन में सपने देखता है तो उसे सपने देखने की आजादी है।
Also Read- Modi 3.0: पहली बार सांसद बने तोखन साहू छत्तीसगढ़ से एकमात्र मंत्री, जानें उनके बारे में सबकुछ