India News CG (इंडिया न्यूज), NDA Meeting: लोकसभा चुनाव को रिजल्ट आ चुका हैं। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं। बीजेपी और उसके घटक दलों ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित सांसद भी पहुंचे हैं। इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र के भावी मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी अपने-अपने दलों का समर्थन दिया और मोदी को सबसे अच्छा प्रधानमंत्री बताया।
नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद एनडीए के सांसद राष्ट्रपति को अपना समर्थन पत्र सौंपेंगे। समर्थन पत्र सौंपने के बाद उम्मीद है कि 8 जून को नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं।
Also Read- Chhattisgarh Crime: नहीं हो रहा था बच्चा, ताने मारती थी पत्नी, तंग आकर पति ने उठाया बड़ा कदम
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपना रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। बीजेपी ने यहां 11 में से 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट से संतोष करना पड़ा है। गुरुवार को राजधानी रायपुर में बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में सीएम विष्णुदेव साय और संगठन के नेताओं ने विजयी सांसदों को बधाई दी।
Also Read- Heart Problem in Summer: दिल के मरीजों के लिए बढ़ती गर्मी खतरनाक, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके