इंडिया न्यूज़, बुरहानपुर :
Burhanpur Breaking News मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे गर्मी (Outbreak of heat in Madhya Pradesh,)बढ़ रही है वैसे-वैसे आगजनी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। ताजा घटना बुरहानपुर जिले की है जहां बस स्टेंड एरिया में बने एक ऑटो स्पेयर पार्टस के गोदाम में अचानक(Fire breaks out in auto spare parts warehouse) आग लग गई। मामला तब प्रकाश में आया जब आग भड़क गई। इसके बाद गोदाम के आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन सफल नहीं हुए।
Read More: Horrific Accident in Telangana गोदाम में लगी आग 11 मजदूर जिंदा जले
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहंच गई। लेकिन जिस जगह आग लगी हुई थी वहां तक दमकल की गाड़ी का पहुंचना मुश्किल था। इसलिए फायर फाइटर्स ने लंंबे पाइप के माध्यम से घटनास्थल तक पहुंच बनाई और उसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। बता दें कि जिस गोडाउन में आग लगी है उसका रास्ता इतना संकरा है कि वहां तक वाहन का पहुंच पाना नामुमकिन है।
Read More: Big Accident in Shajapur आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी जलकर हुई स्वाह
वहीं जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस भी आगजनी स्थल पर पहुंच गई। इस दौरान पुसिल ने रास्ता खाली करवाते हुए दमकल विभाग की गाड़ी के लिए पहुंच सुगम की। पुुलिस व दमकल विभाग का कहना है कि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल हमारे जवान आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।
Read More: Gwalior Breaking News जानिए कहां मचाया आग ने तांडव