India News CG (इंडिया न्यूज), Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों में नक्सलियों ने एक बार फिर अपना आतंक फैलाया है। सुकमा जिले में प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सोढ़ी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी विस्फोट में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया।
गादीरास थाना क्षेत्र
रविवार रात सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र में प्रधान आरक्षक सोढ़ी की हत्या कर दी गई। उनका शव गादीरास अस्पताल के पीछे मिला। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सोमवार सुबह शव को बरामद कर लिया। हत्या के पीछे के कारणों और संदिग्धों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच नक्सली वारदात और आपसी रंजिश दोनों पहलुओं से कर रही है।
नक्सलियों की कायरतापूर्ण हरकत
वहीं बीजापुर जिले में भी नक्सलियों ने अपनी कायरतापूर्ण हरकत को अंजाम दिया। एक ग्रामीण जब अपने ट्रैक्टर से गांव जा रहा था, तो बीच रास्ते में नक्सलियों द्वारा लगाई गई प्रेशर आईईडी विस्फोट हो गई। इस विस्फोट में ग्रामीण का एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल ग्रामीण का नाम माड़वी नंदा है, जो छुटवाई गांव का रहने वाला है।
घायल ग्रामीण का इलाज (Naxal Attack)
घटना की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची सुरक्षाबल की टीम ने घायल ग्रामीण को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च अभियान भी शुरू कर दिया है, क्योंकि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से इलाके में कई जगहों पर आईईडी लगाई हुई हैं।
इन घटनाओं से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सुरक्षाबल नक्सलियों की इन घटनाओं की जांच में जुटे हुए हैं और उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
Also Read: