India News Chhattisgarh ( इंडिया न्यूज ) Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में भीषण गर्मी ने कहर बरपा रखा है और तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार बस्तर में पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है। हर साल नौतपा के दौरान बस्तर में बारिश होती थी, लेकिन इस साल भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। कहा जा रहा है कि 10 जून तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।
गर्मी से सबसे ज्यादा परेशानी बस्तर के आदिवासी इलाकों में रहने वाले लोगों को हो रही है। गर्मी की वजह से तालाब और हैंडपंप पूरी तरह सूख चुके हैं। यहां तक कि बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी का जलस्तर भी लगातार घट रहा है। ऐसे में बस्तर के लोग पीने के पानी को लेकर भी परेशान हैं। ग्रामीण इलाकों में लोगों को झरिया के पानी या कुएं के पानी पर निर्भर रहना पड़ रहा है। ग्रामीण अपने घरों से 3 से 5 किलोमीटर दूर झरिया से पानी लाने को मजबूर हो रहे हैं।
वहीं प्रशासन की ओर से कराए जा रहे बोरिंग भी कई जगहों पर गिरते भूजल स्तर की वजह से फेल हो रहे हैं। सबसे खराब स्थिति सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर और बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में है। जहां लोग पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।
Also Read: Lok Sabha Election 2024: झारखंड में इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे CM साय, जानिए क्या कहा