India News Chhattisgarh ( इंडिया न्यूज ) Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से चाचा की हत्या का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि चाचा की पिटाई से गुस्साए भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने अबतक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी अब भी फरार है, पुलिस की तरफ से आरोपी की तलाश की जा रही है।
हत्या की जानकारी देते हुए दुर्ग के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आरोपी ने मंत्री यादव की हत्या करने के लिए से उनके पेट में , पैर में साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू से हमला किया। फिर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अबतक इस मामले में 25 वर्षीय शुभम शर्मा, 19 वर्षीय वंश राजपूत और 23 वर्षीय अक्षत दुबे को गिरफ्तार किया हैष वहीं एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस की तरफ से आरोपी की तलाश की जा रही है।
आरोपी अक्षत दुबे ने हत्या के कारणों के बारे में बताया कि मृतक चाचा ने कुछ महीने पहले मृतक ने उसके चाचा अजय दुबे के साथ मारपीट की थी। फिर इस घटना के बारे में चाचा ने अपने भतीजे को बताया। चाचा ने कहा था कि मंत्री यादव को छोड़ना नहीं है। मौका देखकर निपटा देना है। इसी मारपीट को लेकर लगातार चाचा और भतीजे के मन में लगातार रंजिश बनी हुई है।
Also Read: Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लू का अलर्ट, पारा 45 डिग्री के पार