India News Chhattisgarh ( इंडिया न्यूज ) Raipur Fire: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। गोंदवारा इलाके में बुधवार को एक फोम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से 2 महिलाओं की मौत हो गई है। आग लगते ही पूरी फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे 5 लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रशासन ने जेसीबी से फैक्ट्री की दीवार तोड़ दी है। आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ये पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।
शनिवार को बेमेतरा जिले में एक बारूद फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद इलाके के कई गांवों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कुछ मजदूर लापता हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फैक्ट्री के पास हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए थे। हादसे के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि विस्फोट की न्यायिक जांच होगी। मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
Also Read: CG Crime: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, कॉल डिटेल ने खोले राज