India News CG ( इंडिया न्यूज ),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार बेरला ब्लॉक के पिरदा गांव की एक बारूद फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयानक था कि इसकी गूज पांच किलोमीटर तक सुनाई दी। इस हादसे में 7 लोग बुरी तरह से घायल हैँ। जिसमें एक की मौत हो गयी है। इस हादसे में 8 व्यक्ति लापता है।
जिन लोगो के अपने परिजनों के लापता होने की सूचना दी है। उन लोगो को घटना स्थल पर बुलाया गया है।विस्पाेट के 24 घंटे के बाद भी 8 लोगो के लापता होने की कोई खबर नहीं है। 12 जेसीबी और एक बड़ी हाइड्रोलिक मशीन की सहायता से राहत बचाव का काम जारी है। घटना में लपता परिजनों के घर वालो ने जमकर हंगामा किया है।
बारुद फैक्ट्री में जहां बलास्ट हुआ था। वहां 30 फीट गहरा गड्ढा हो गया प्रशासन ने इस ब्लास्ट के लिए 8 सदस्यीय टीम का गठन किया है। पूर्व विधायक अनिता शर्मा, सुबोध हरितवाल, महेंद्र छाबड़ा, पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। पूर्व विधायक अनिता शर्मा ने कहा कि घटना बहुत बड़ी है. बारूद फैक्ट्री के मैनेजमेंट की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए और जल्द से जल्द परिजनों को शव सौंपे जाने चाहिए.
जिलाधिकारी रणबीर शर्मा के आदेश पर कारखाना प्रबंधन की ओर से 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की गई है. 5-5 लाख रुपये के चेक तुरंत दिए जा रहे हैं. रणबीर शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से घोषित की गई सहायता राशि डीएनए टेस्ट के बाद दी जाएगी. बताया गया है कि जब विस्फोट हुआ है उस वक्त कारखाने में कम से कम 100 लोग काम कर रहे थे।
यह भी पढ़े-