India News CG ( इंडिया न्यूज ), Raipur News: साइबर ठगो ने पार्ट टाइम जॉब के नाम पर टेलीग्राम के जरिये ग्रुप बनाकर 17 दिनों में साढ़े सात लाख रुपये की ठगी की है।
मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। जहां कमल विहार निवासी युवराज पिसदा ने थाने में शिकायत की है। जिसमें उसने बताया की उसके के फोन में 2 मई को अज्ञात नंबरो से पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया था। जिसमें घर बैठे लाखो रुपये कामने के ऑफर था। जालसाजों ने मैसेज में एक नंबर दिया था। जिस पर जब उन्होंने संपर्क किया तो एक व्यक्ति ने उन्हें नेट मार्केटिंग के बारे में बताया। इसमें उन्होंने कई तरह से घर बैठे लाखो रुपये कमानें के कई तरीके बताया।
टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा(Raipur News)
ठगो ने युवक को अपने जाल में फंसा कर हामी भरवा लिया। इसके बाद युवक को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में लगभग 35 लाख लोग जुड़े थे। युवक ने बताया कि पहले दिन उनको एक कंपनी का लिंक शेयर किया गया और अच्छी रेटिंग देने के लिए कहा गया। इस दौरान उनको कुछ रुपये भी मिले। इसके बाद ठगो ने उसे एक कम्पनी मे पैसे निवेश करने के लिए कहा। युवक ने ठगो के कहे अनुसार उस कम्पनी में पैसे निवेश कर दिये। इसमें उनको कुछ फायदा भी हुआ। इस तरह आरोपियों ने 17 दिन में साढ़े सात लाख रुपये ठग लिए।
युवक ने जब आरोपियों से पैसे दिलाने की मांग की तो उससे और भी निवेश करने के लिए कहा गया। तब युवक को ठगी का एहसास हुआ और पुलिस से शिकायत की।
यह भी पढ़े-