India News CG ( इंडिया न्यूज ),Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ और ओडिशा ट्रांसपोर्ट यूनियन में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में दोनो राज्यों के बीच चल रही यात्री बस सेवा कभी भी रुक सकती है। ओडिशा में छत्तीसगढ़ की यात्री बसों को रोके जाने के बाद यातायात महासंघ से जुड़े ऑपरेटरों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी बसें वहां नहीं चलने दी गई तो वे भी ओडिशा से आने वाली बसों को छत्तीसगढ़ में घुसने नहीं देंगे।
क्यों रुकी बसे?(Chhattisgarh News)
यातायात महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि दोनों राज्यों के बीच अंतरराज्यीय परमिट के तहत बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए नियमानुसार रूट और समय निर्धारित किया गया है, लेकिन ओडिशा के बस ड्राइवर अपने नियामानुसार बसों का संचालन करते है। इसकी जानकारी परिवहन सचिव एस. प्रकाश और अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर से की गई है।उन्होनें ज्ञापन सौंपकर बताया गया है कि ओडिशा से आने वाली बसें छत्तीसगढ़ में चल रही हैं, लेकिन यहां की बसों को वहां रोककर लौटाया जा रहा है। अगर इस विवाद का जल्द ही समाधान नही निकाला गया तो 11 जून से दोनों राज्यों के बीच चलने वाली बसो को रोक दिया जायेगा। बस चालको का कहना है कि दो छत्तीसगढ़ की बसो का किराया कम है जिससे लोग छत्तीसगढ़ की बसो पर बैठना ज्यादा पसंद करते है। इसे देखते हुए ओडिशा ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोग उनकी बसों को चलने नहीं दे रहे हैं। जबकि परिवहन विभाग द्वारा समझौते के तहत ही टैक्स, किराया, परमिट और समय निर्धारित किया गया है।
दस हजार यात्री परेशान
इसे देखते हुए ओडिशा ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोग उनकी बसों को चलने नहीं दे रहे हैं जबकि परिवहन विभाग द्वारा समझौते के तहत ही टैक्स, किराया, परमिट और समय निर्धारित किया गया है।