India News CG (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही प्रदेश की सरकार ने विकास पर काम करना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हाल ही में रजिस्ट्री प्रोसेस में होने वाले बदलावों को लेकर बड़ी जानकारी दी है। रजिस्ट्री प्रक्रिया में बदलाव और सरलीकरण को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य की पूरी रजिस्ट्री प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
रजिस्ट्री प्रक्रिया में बदलाव पर बात करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सरकार रजिस्ट्री की पूरी प्रक्रिया को आम लोगों के लिए आसान बनाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि आम जनता को रजिस्ट्री से जुड़ी सभी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा व्यवस्था में सभी अनियमितताओं को दूर किया जाएगा। इन गड़बड़ियों के कारण लोगों को गड़बड़ी करने का मौका मिल जाता है। इन सभी को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि इसके लिए काफी हद तक रणनीति तैयार कर ली गई है। इससे सभी को लाभ होगा।टेक्नोलॉजी का उपयोग करके डिस्प्ले लाने के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।