India News CG ( इंडिया न्यूज ), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दंतैल जंगली हाथी ने एक बार फिर दस्तक दी है। गुरुर वन परिक्षेत्र के धानापुरी में जंगली हाथी देखने को मिला है। जंगली दंतैल हाथी ने गांव की फसलो को भी नुकसान पहुँचाया है। हाथी के उत्पात से गांव वालो में भी दहशत का महौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम लगातार जंगली हाथी के चहलकदमी पर लगातार निगरानी रखे हुए है।
यह भी पढ़े-
वन विभाग की टीम ने गांव वालो को जंगल की तरफ जाने, रात में भार न जाने के दिशा निर्देश दिये है। साथ ही हाथी के नजर आने पर वन विभाग को सूचित करने कहा है।
गुरुर वन परिक्षेत्र में हाथी के आने से धानापुरी, ओडेनाडीह, नगबेल, गोटाटोला, कंकालिन, रूपुटोला, हितेकसा, नंगझर, मंगचुवा, करियाटोला, नाहंदा, कोसमी, पेटेचुवा गांव में अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़े-