India News CG (इंडिया न्यूज), Action on Naxalites: छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद को खत्म करने की दिशा में अग्रसर है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को दावा किया कि पिछले 3-4 महीनों में 112 नक्सलियों को ढेर किया गया, जबकि 375 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। साथ ही 153 नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
डबल इंजन सरकार
बघेल ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि यह डबल इंजन सरकार के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही राज्य से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा।
गरियाबंद में मिलीं 3 बारूदी सुरंगें
इधर, गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार को जिले के शोभा थाना क्षेत्र के गरीबा गांव के जंगल में तीन बारूदी सुरंगें बरामद की गईं। इनमें लगा विस्फोटक भी बरामद किया गया।
सुरक्षाबल हुए सतर्क (Action on Naxalites)
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद सुरक्षाबल को रवाना किया गया था। जब सुरक्षाबल गरीबा गांव के पास पहुंचे तो नक्सलियों ने भागने की कोशिश की। इसके बाद जंगल से तीन बारूदी सुरंगें और विस्फोटक बरामद किए गए। सुरक्षाबलों ने विस्फोटकों को निष्प्रभावी कर दिया है।
अधिकारियों के अनुसार, नक्सली अक्सर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए जंगल में विस्फोटक लगाते हैं। लिहाजा, जंगलों में फैले नक्सलवाद को समूल नष्ट करने के लिए अभियान जारी रहेगा।
Also Read: