India News CG (इंडिया न्यूज), Rice Millers Scam: छत्तीसगढ़ में राइस मिलर्स घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राइस मिल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद अब ईडी की एंट्री से कई लोगों की मुसीबतें और बढ़ने की आशंका है।
रिश्वत वसूली का आरोप
जानकारी के अनुसार रोशन चंद्राकर पर एमडी मनोज सोनी के साथ मिलकर प्रति क्विंटल 20 रुपये रिश्वत वसूली का आरोप है। इस रिश्वत राशि को मार्कफेड के जिला अधिकारी को दिया गया, जिसके माध्यम से यह राशि उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई गई। इस प्रक्रिया में कुल 140 करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत वसूली का आरोप है।
रिश्वत वाले ही बिलों का भुगतान करने लगे
जानकारी के मुताबिक, जिन्होंने रिश्वत दी, उनके ही बिलों का भुगतान किया गया, जबकि रिश्वत नहीं देने वालों के बिलों का भुगतान रोक दिया गया। कई लोगों के बिलों का भुगतान अब तक नहीं किया गया है।
एमडी मनोज सोनी की हुई गिरफ्तारी
इससे पहले, मामले में एमडी मनोज सोनी को गिरफ्तार किया गया था और वह 28 मई तक जेल में हैं। मनोज से पूछताछ के बाद ही ईडी ने रोशन चंद्राकर को गिरफ्तार किया है। वर्तमान में, ईडी मनोज सोनी और रोशन के मोबाइल में मिले चैट, लेनदेन के संबंध में पूछताछ कर रही है।
अन्य लोगों पर ईडी की नजर (Rice Millers Scam)
इस घोटाले में शामिल अन्य लोगों पर भी ईडी की नजर है। यह मामला छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स घोटाले का ही एक हिस्सा है, जिसमें कई बड़े नामों की भूमिका सामने आई है। लोगों का यह मानना है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे होंगे।
Also Read: