India News CG ( इंडिया न्यूज ) Diarrhea in Kabirdham: छत्तीसगड़ के कबीरधाम जिले में कुएं का पानी पीने से काफी लोग बीमार हो गए हैं। वहीं दूसरे गांव में शादी का खाना खाने से लगभग 31 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। इलाज के बाद मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। साथ ही गांव में डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है। दो गांव में डायरिया की बीमारी फैली हुई है।
Also Read: CG Latest News: छत्त्तीसगढ़ के इस जगह 30 से ज्यादा सरपंचों ने छोड़े गांव, नक्सलियों ने दी थी धमकी
सहसपुर लोहारा ब्लॉक के अंदर आने वाले दो गावों में डायरिया की बीमारी फैल गई है। दोनों गांव में लगभग 80 मरीज पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि डायरिया का प्रकोप गांव में 6 मई से शुरू हुआ था तो अबतक जारी है। गांव में 56 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं बुधवार रात इसी गांव के जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। जबकि प्रबंधन की तरफ से कहना है कि बुजुर्ग को टीबी की बीमारी थी, उन्हें सांस में तकलीफ होने के बाद जिला के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
वहीं दूसरी तरफ दैहानडीह गांव में शादी कार्यक्रम का खाना खाने से 31 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। जिनमें से एक को जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं कोयलारी में डायरिया फैलने की सबसे बड़ी वजह गांव के कुएं का पानी बताया जा रहा है। जो प्रदूषित हो गया था। जिसको पीने के बाद गांव में डायरिया फैल गई। हालांकि कलेक्टर जनमेजय महोबे की ओर से मामले की जानकारी ली गई है। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेज कर बेहतर उलाज के निर्देश दिए हैं। अब गांव की स्थिति मं काफी सुधार देखने को मिल रहा है।