होम / Lok sabha Elections Live: छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर वोटिंग समाप्त

Lok sabha Elections Live: छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर वोटिंग समाप्त

• LAST UPDATED : May 7, 2024

India News CG (इंडिया न्यूज़), Lok sabha Elections Live: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर, वोटिंग जारी है। 9 बजे तक का वोटर टर्नआउट

07/05/2024  06: 15 PM

छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक 66.87 प्रतिशत वोटिंग

चुनाव आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 66.87 प्रतिशत मतदान किया गया है। यहां सबसे ज्यादा 75.84 प्रतिशत वोटिंग रायगढ़ में हुई, जबकि सबसे कम 60.05 फीसदी मतदान बिलासपुर में दर्ज किया गया।

07/05/2024  04: 46 PM

परिवार के साथ मतदान देने पहुंचे चरणदास महंत

डॉ. चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष, आज कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत और उनके बेटे सूरज महंत के साथ गृहग्राम सारागांव सक्ती के मतदान केन्द्र वोट देने आए। मतदान के दौरान उनके भाई राजेश महंत भी केंद्र में उपस्थित थे और साथ उन्होंने भी वोट दिया।

07/05/2024  02: 30 PM

जांजगीर चांपा लोकसभा सीट में 1 बजे तक इतना हुआ मतदान (प्रतिशत में)

अकलतरा  44.10
जांजगीर चांपा  49.95
पामगढ़ 35.43
चंद्रपुर 39.53
जैजैपुर 38.45
बिलाईगढ 45.36
सक्ति 48.57
कसडोल 43.66

07/05/2024  02: 00 PM

कोरबा में लोगों ने वोट देने से किया इंकार।

07/05/2024  01: 15 PM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वोट देने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने जशपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट दिया।

07/05/2024  12: 48 PM

दुर्ग में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परिवार के साथ वोट देने आये । और साथ ही आये हुए मतदाताओं से की मतदान करने की अपील।

07/05/2024  11: 59AM

बेमेतरा जिले में इतना हुआ मतदान (प्रतिशत में)

नवागढ़ विधानसभा – 31.27

बेमेतरा विधानसभा – 31.64

साजा विधानसभा – 27.88

07/05/2024  11: 48 AM

भाजपा और कांग्रेस के बीच विवाद का माहोल बन गया और लोग आपस में भिड़ गए। हुआ यह की भाजपा के नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय पर कांग्रेस के नेता अशोक शर्मा ने इस बात का आरोप लगाया की ज्ञानेंद्र जी ने अपना स्टाल बूथ 100 मीटर अंदर लगाया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ ज्ञानेंद्र जी ने अशोक जी के लगाए आरोप का जवाब देते हुए कहा की उन्होंने स्टाल बूथ के 100 मीटर से दूर ही लगाया है।

07/05/2024  11: 15 AM

मतदान केंद्रों में बुज़ुर्गों के लिए सुविधाओं का अभाव है। व्हील चेयर के न होने पर बुज़ुर्ग नतदताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

07/05/2024  10: 25 AM

छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर इतना हुआ मतदान (प्रतिशत में)

बिलासपुर- 10.38
दुर्ग- 13.96
जांजगीर-चंपा – 12.85
कोरबा- 15.54
रायगढ़- 18.05
रायपुर- 9.78
सरगुजा- 13.80

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox