India News(इंडिया न्यूज़),CG News: छत्तीसगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया है। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल इलाके में एक खदान में चट्टान का हिस्सा ढहने से 4 की मौत हो गई। किरंदुल पुलिस स्टेशन ने यह मामला दर्ज कर लिया है। और जांच शुरू कर दी है। ये सूचना दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने दी है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
मृतकों में से तीन की पहचान पश्चिम बंगाल के बिट्टा बाला और निर्मल बाला के रूप में की गई है। इस बीच चौथे पीड़ित संतोष कुमार दास की तलाश जारी है क्योंकि उसके मलबे में दबे होने की बात कही जा रही है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
#WATCH | Chhattisgarh: Four laborers died after a portion of rock caved in a mine in the Kirandul area of Dantewada district. A case has been registered by Kirandul police station and an investigation has been taken up: Mayank Chaturvedi, District Collector, Dantewada (27.02) pic.twitter.com/7dDzXlA8ym
— ANI (@ANI) February 28, 2024
इस मामले मं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने कहा कि दो घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि 4 मजदूरों के शव बरामद किए गए है। दंतेवाड़ा जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। एसपी ने बताया कि एनएमडीसी आयरन ओर प्लांट के sp3 खदान में कुल 14 मजदूर काम कर रहे थे और एक पोकलेन मशीन लगी हुई थी।उस वक्त अचानक से पहाड़ की खुदाई करते समय बड़ी चट्टान धंस गई।
ये भी पढ़ें :