इंडिया न्यूज़, टीकमगढ़:
Field Fire in Tikamgarh मध्य प्रदेश (madhya pardesh)में अब दिनों दिन आग लगने की घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है। यह आग किसानों की खून पसीने की मेहनत को खाक में मिला रही है। इस बार यह हादसा टीकमगढ़ जिले के मऊ घाट में हुआ(The accident happened in Mau Ghat of Tikamgarh district.) जहां किसान मुन्नी लाल कुशवाहा की खेत में तैयार खड़ी फसल जल कर राख हो गई। इस घटना के बाद किसान और उसके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
Read More: Horrific Accident in Telangana गोदाम में लगी आग 11 मजदूर जिंदा जले
गाँव वासियों का कहना है कि यह घटना बीते कल 2 बजे की है जब किसान की फसल में आग लगने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही पूरा गांव आग बुझाने में जुट गया लेकिन जानकारी देने के बाद भी दमकल विभाग की ओर से कोई मदद नहीं मिल पाई। यही नहीं अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी ने भी आकर देखना मुनासिब नहीं समझा।
Read More: Field Fire in Madhya Pardesh धू-धू कर जला किसान का पीला सोना
बता दें कि बीते कल भी मध्य प्रदेश के खरगोन में ऐसी ही एक घटना किसान छगन के साथ घटित हुई थी। उस समय भी गांव ग्रामीणों ने ही अपने स्तर पर बची हुई फसल को बचाया था। हालांकि कटी हुई करीब 20 क्विंटल फसल जल कर राख हो गई थी। तब भी किसानों ने फायर ब्रिगेड को मोबाइल से सूचित करने का भरसक प्रयास किया लेकिन नेटवर्क नहीं मिलने से संपर्क नहीं हो पाया था।
Read More: Burning Truck in Morena बाल-बाल बचे चालक, क्लीनर