India News (इंडिया न्यूज़), Raipur Weather: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। कड़ाके की सर्दी झेलने के बाद लोगों को आने वाले दिनों में सर्दी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने जानकारी दी हैं कि, प्रदेश के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह घने कोहरे से थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन बाद में सर्दी से राहत मिलेगी। धूप खिलने के बाद मौसम साफ हो जाएगा। लेकिन कुछ क्षेत्रों में शीतलहर जारी रहेगा। आपको बता दें कि प्रदेश में फिलहाल न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।
शनिवार की सुबह छत्तीसगढ़ के रायपुर में धूप देखने को मिल रही। धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने साफ मौसम रहने की जानकारी दी है। आने वाले दिनों में भी लोगों को खिली खिली धूप मिलेगी।
Also Read: Petrol Price: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव…