India News (इंडिया न्यूज़) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बजट को लेकर तैयारी की जा रही है। इससे पहले मैराथन बैठक आयोजित की गई। उसके बाद छत्तीसगढ़ का बजट पेश होगा। जिसके चलते ही छत्तीसगढ़ बजट के पहले अलग-अलग विभागों के साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी और विभागीय मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई है। एक हफ्ते में 10 विभागों के साथ बैठकें हो चुकी है। बता दें कि, मंत्री चौधरी ने खाद्य नागरिक आपूर्ति जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता विभाग के साथ यह बैठक की गई।
Also Read: International Counseling Day: महिलाओं को सलाह, खुशियों भरी जिंदगी जियें
बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान वित्त मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ लाइवलीहुड कालेज की सुविधाओं में विस्तार, गुणवत्ता में सुधार और प्लेसमेंट के प्रतिशत में बढ़ोतरी इन सभी अहम मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही सार्थक चर्चा करने के साथ ही माइक्रो एटीएम की पंचायत स्तर पर व्यवस्था के निर्देश भी दिए। साथ ही वित्तीय प्राविधान और पैक्स को सीएससी के रूप में विकसित करने जैसे सुझाव सभी को दिए।
Also Read: Raipur Water Supply News: रायपुर में शाम को रहेगी पानी की किल्लत, जानें कारण