India News (इंडिया न्यूज़) Corona In Chhattisgarh:
Corona In Chhattisgarh: प्रदेशभर में कोरोना के नए वैरिएंट के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार सतर्क हो चुकी है। राज्य सरकार ने शासकीय और निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में ऑपरेशन करने से पहले संक्रमित मरीजों की जांच करने के आदेश दिए है। इसी मामले में स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए है। स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों में कोरोना का वायरस न फेले इसके लिए यह निर्देश दिए।
Also Read: Bilaspur News: DAV बिलासपुर के खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल किया अपने नाम
दरअसल शासकीय और निजी अस्पतालों में आने वाले मरीजों में यदि कोरोना की पुष्टी होती है तो उनकी जांच की जाएगी। और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। आंबेडकर अस्पताल में मरीज और उनके परिवार वालों को मास्क लगाने के लिए भी निर्देश दिए गए है।
बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट ने देशभर में दस्तक दे दी है। जिसके कारण लोगों को फिर से कोविड नियमों का पालन करन के लिए कहा जा रहा है। यदि आप कोरोना वाले एरिया में रह रहे हैं तो कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें।
बस्तर और रायगढ़ में मिले कोरोना के नए वेरिएंट
आपको बता दें कि सिर्फ रायपुर ही नहीं बल्कि बस्तर और रायगढ़ में भी हर दिन कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टी हो रही है। जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दरअसल एम्स की वायरोलाजी विभाग में जांच के लिए 48 सैंपल भेजे थे, जिसमें से 25 में नए वैरिएंट की पुष्टी हुई। रायपुर, बस्तर और रायगढ़ के मरीजों में नया वैरिएंट मिला है।
Also Read: Home remedies for cold in babies: बच्चों को सर्दी जुकाम से राहत दिलाने के…