India News (इंडिया न्यूज़) Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज के मौसम का मिजाज कैसा हैं, चलिए जानतें हैं। छत्तीसगढ़ के उत्तर में ठंडी और शुष्क हवाओं ने दस्तक दें दी है। बीते कई दिनों से शीतलहर चल रही है। इसकी वजह से न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री तक पहुंच गया है। धीरे-धीरे डिग्री में भी कमी आ रही है।
वहीं अधिकतम तापमान बढ़ने से एक से दो डिग्री की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है। जबकि इससे पूर्व उत्तर की ओर से नमीयुक्त और गर्म हवाएं चल रही थी। इसकी वजह से राजधानी सहित प्रदेशभर में ठंड में कमी देखने को मिल रही थी। वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि कल यानी 14 दिसंबर को राजधानी में मौसम साफ रहेगी। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दंतेवाड़ा में 31.7 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस उत्तरी छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर बलरामपुर में दिखा।
जानिए, कुछ प्रमुख शहरों में कैसा रहेगा न्यूनतम तापमान
Also Read: Home remedies for cold in babies: बच्चों को सर्दी जुकाम से राहत दिलाने के…