India News (इंडिया न्यूज़) Bilaspur News: अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर का उद्घाटन होगा। पूरे देश में इस दिन को पर्व की तरह सेलिब्रेट किया जाएगा। इसी तैयारी के तहत अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए है। डिस्प्ले बोर्ड में भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण होगा। जिससे बिलासपुर वासी रामलला की प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम देख सकेंगे। शहरवासी इन बड़े एलईडी में रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के जरिए शहर के अग्रसेन चौक, नेहरू चौक, इंदु उद्यान चौक, रिवर व्यू, गोलबाजार चौक, राजीव गांधी चौक, महामाया चौक सरकंडा, सिम्स चौक, रेलवे स्टेशन के साथ कुछ अन्य चौक-चौराहों पर स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले लगाए गए थे। एलईडी डिस्प्ले से अक्सर लोगों सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है। मौसम का हाल के साथ अन्य प्रमुख गतिविधियों की जानकारी एलईडी डिस्प्ले से ही मिलती है। अब इस एलईडी डिस्प्ले के जरिए शहरी वासी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के दिन घर-घर त्योहार मनेगा। ऐसे में घरों में भी इसकी तैयारी जोरो सोरो से की जा रही है। छत पर श्रीराम भगवान के ध्वज लग चुके है। वहीं पूजन की भी तैयारी भी जोरो सोरो पर हैं। घर-घर सभी लोग पूजा करेंगे और शाम होते ही दीवाली पर्व की तरह हर घर दीये से जलाए जाएंगे।