India News(इंडिया न्यूज़), Food Recipes: अगर घर में बासी रोटी बच गई है तो उसे फेंकने की बजाय आप मसालेदार चाट बना सकते हैं, इसे बनाने में सिर्फ 20 मिनट का समय लगेगा। बनाना भी बड़ा आसान है। अक्सर घरों में रात के खाने के बाद रोटी बच जाती है। जो सुबह बासी हो जाती है। इस बासी रोटी को कुछ लोग खाते हैं और कुछ नहीं। ऐसे में बासी रोटी को ज्यादातर फेंक दिया जाता है। अगर आपके घर में बासी रोटी बच गई है तो आप मसालेदार चाट बना सकते हैं।
4 से 5 बासी रोटियां
उबले आलू
2 टमाटर (बारीक कटे हुए)
1 छोटा कप उबले काले चने
2 बारीक कटे प्याज
1 कटोरी मीठा दही
2 हरी मिर्च
1 बड़ा चम्मच हरा धनियां
हरी चटनी या इमली की चटनी
1 चम्मच भुना जीरा पाउडर
लाल मिर्च पाउडर
सादा नमक
तेल
नमकीन
अनार के बीज