होम / Chhattisgarh: हसदेव जंगल की कटाई मामले में एक दूसरे पर इल्जाम लगा रही बीजेपी और कांग्रेस, कौन है जिम्मेदार?

Chhattisgarh: हसदेव जंगल की कटाई मामले में एक दूसरे पर इल्जाम लगा रही बीजेपी और कांग्रेस, कौन है जिम्मेदार?

• LAST UPDATED : December 28, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh: इन दिनों सरगुजा जिले में स्थित हसदेव जंगलों की कटाई को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी छिड़ी हुई है। हसदेव अरण्य क्षेत्र में भारी विरोध के बीच वन विभाग ने परसा पूर्व केते बासन (पीईकेबी) कोयला खदान परियोजना के दूसरे चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच पेड़ों की कटाई शुरू कर दी है। अब इस मुद्दे पर राजनीति का भी रुझान आ गया है। जहां एक ओर कांग्रेस मौजुदा बीजेपी की प्रदेश सरकार पर लगातार हमला बोल रही है। वहीं अब बीजेपी भी कटाई के लिए पूरी तरह से पिछली कांग्रेस की सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है।

कांग्रेस का सरकार पर हमला

हसदेव जंगलों की कटाई को लेकर कांग्रेस ने विष्णु साय की सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने आंदोलनकारियों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आदिवासियों के हितों की रक्षा करने की अपील की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव सोमवार को 500 दिनों से प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों के बीच पहुंच गए थे। यहां उन्होंने आदिवासियों के साथ खड़े रहने का वादा किया। विधानसभा में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर उद्योगपतियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया है।

सीएम विष्णु देव साय ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार 

कांग्रेस के इस विरोध को लेकर अब सीएम विष्णु देव साय ने कटाई के लिए पूरी तरह से पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पेड़ों के कटाई की अनुमति कांग्रेस की सरकार थी, तब दी गई थी। पहले जो भी काम हुए, चाहे वह पेड़ों की कटाई हो या अन्य कांग्रेस सरकार की अनुमति से हो रहा है।

हसदेव फोरेस्ट कॉन्ट्रोवर्सी

बता दें कि वन विभाग ने सरगुजा जिले के उदयपुर विकास खंड में पीईकेबी चरण 2 के लिए पेड़ों की कटाई शुरू कर दी है। इस दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। राज्य सरकार ने पीईकेकेबी फेज- II खदान के लिए 1,136.328 हेक्टेयर वन भूमि के गैर-वानिकी इस्तेमाल की अनुमति दी थी। इसे पिछले साल राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) को सौंपा गया था। फिलहाल सरगुजा जिले में स्थित हसदेव जंगलों की कटाई को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी छिड़ी हुई है। हसदेव अरण्य क्षेत्र में भारी विरोध प्रदर्शन जारी है।

घोषणा पत्र में थी हसदेव के सबंध में बात

बीजेपी ने चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में हसदेव को बचाने के सबंध में तब की कांग्रेस सरकार के रवैये को धोखा करार दिया था।

ये भी पढ़ें- Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा छेत्र में दूर दूर तक नहीं बिकेगी शराब, सरकार का बड़ा ऐलान

COVID: छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 5 नए मामले..बढ़ा कोविड का खौफ

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox